मंत्री ने गांव मतलौडा की फिरनी पर स्ट्रीट लाइट के कार्य का किया शुभारंभ
पानीपत, 20 अप्रैल (वाप्र)
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जिला पानीपत के गांव मतलौडा में फिरनी पर स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि गांव की फिरनी पर 16 लाख 50 हजार रुपये की लागत से 75 स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा रही हैं।
इस फिरनी की कुल लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है, जिस पर प्रत्येक 50 मीटर की दूरी पर 90 वॉट क्षमता वाली एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। इस व्यवस्था से गांववासियों को रात के समय सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा गांव की समग्र सुंदरता में भी वृद्धि होगी। मंत्री पंवार ने बताया कि ग्राम मतलौडा के बस स्टैंड पर आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगभग 4 लाख की लागत से दो शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा। यह सुविधा विशेष रूप से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दूर-दराज से आने वाले यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।