Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साइकिल रैली से दिया फिट इंडिया मिशन एवं मोटापे के खिलाफ लड़ाई का संदेश

The message of Fit India Mission and fight against obesity was given through cycle rally
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में रविवार को साइकिल रैली निकाल कर फिट इंडिया मिशन एवं मोटापे के खिलाफ लड़ाई का संदेश देते प्रतिभागी।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 8 जून (हप्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मिशन एवं मोटापे के खिलाफ लड़ाई के आह्वान पर संडे ऑन साइकिल अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन उत्तर मंडल रेलवे व भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र (साई), बहालगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। रैली के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली एवं सामूहिक जागरूकता का संदेश दिया गया।

फिट इंडिया मिशन का मकसद लोगों को जागरूक करना

संडे ऑन साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा। साइकिल रैली का शुभारंभ स्टेशन परिसर के अधिकारी विश्राम गृह के बाहर महिला शक्ति से झंडी दिखवाकर किया गया। भारतीय रेलवे की ओर से अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी प्रीतम सिवाच, भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र (साई), बहालगढ़ से सहायक संचालक मीता भारद्वाज ने रैली को रवाना किया। इसके बाद साइकिल सवार रेलवे कर्मचारी, साई के बच्चे स्वस्थ स्वास्थ्य का संदेश देते हुए माल गोदाम रोड, रोहतक रोड, एटलस रोड, सुभाष चौक, रेलवे रोड से होते हुए दोबारा स्टेशन परिसर पर पहुंचे।

Advertisement

अभियान पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक

रेलवे के वाणिज्यिक निरीक्षक मुकेश बर्डे ने कहा कि साइकिल रैली कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं सहयोगात्मक भागीदारी का सशक्त उदाहरण बना। इस पहल का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ एवं टिकाऊ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। साइकिल चलाना न केवल हमारे स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का भी प्रतीक है।

फिट इंडिया मिशन-हम स्वस्थ होंगे तो देश तरक्की करेगा

भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी प्रीतम सिवाच ने कहा कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य के लिए किसी न किसी रूप में गतिविधि को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, क्योंकि जब हम व्यक्तिगत रूप से स्वस्थ होंगे, तभी हमारा देश तरक्की के मार्ग पर अग्रसर होगा। अभियान को जनांदोलन बनाने, लोगों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

फिट इंडिया मिशन में ये रहे शामिल

अभियान में रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर भरत सिंह राठी, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक युद्धवीर दहिया, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक कुलवंत, यातायात निरीक्षक शिरमद मीना, अश्वनी दहिया, साई से मुख्य कुश्ती प्रशिक्षक बलवंत, रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ व जीआरपी की टीम शामिल रही।

शारीरिक और मानसिक फिटनेस की प्रासंगिकता बताई

Advertisement
×