ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सभा ने किसान-मजदूर पर हमला बताया

फतेहाबाद (हप्र) : किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की अखिल भारतीय किसान सभा ने कठोर शब्दों में निंदा की। किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा व जिला सचिव मा. राजेन्द्र बाटू ने कहा कि योजनाबद्ध ढंग से...
फतेहाबाद के किसान टिकैत पर हमले का विरोध करते हुए। - हप्र
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र) :

किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की अखिल भारतीय किसान सभा ने कठोर शब्दों में निंदा की। किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा व जिला सचिव मा. राजेन्द्र बाटू ने कहा कि योजनाबद्ध ढंग से सांप्रदायिक उन्मादी गिरोह ने राकेश टिकैत पर हिंसक हमला किया और उनकी पगड़ी उतार कर फेंकने जैसी असभ्य और सामाजिक परंपराओं को लांघने का दुस्साहस किया है। इस कायराना हमले की देशभर में व्यापक निंदा हो रही है, परंतु अभी तक भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा हमले की निंदा नहीं की।

Advertisement

Advertisement