झाड़ू लेकर सड़क पर उतरीं मेयर
यमुनानगर नगर निगम एरिया में जगह-जगह कूड़े के ढेर नजर आ रहे हैं।इसे देखते हुए नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी जवाहर नगर इलाके में मुख्य मार्ग पर स्वयं झाड़ू लेकर सड़क पर उतरी और सफाई अभियान में जुट गयीं। उन्होंने न सिर्फ इलाके में साफ सफाई की बल्कि इकट्ठा हुआ कूड़ा भी रेहड़ी में डाला। उन्होंने दुकानदारों और लोगों से अपील की कि वे कूड़ा निर्धारित स्थान पर डालें, दुकानों के बाहर कूड़ा न फैलाएं।
मेयर ने बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास सफाई अभियान चलाया। मेयर बहमनी ने पार्षद मनु कृष्ण सिंगला, निगम अधिकारियों, स्वच्छता कर्मियों व गणमान्य नागरिकों के साथ खुद झाड़ू लगाकर सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। मेयर बहमनी ने कहा कि अकसर देखा गया है कि सफाई कर्मियों द्वारा क्षेत्र की सफाई कराने के कुछ देर बाद ही कुछ लोग दोबारा वहीं कचरा फैला देते हैं। इससे पूरी व्यवस्था बाधित हो जाती है। इसलिए सभी शहरवासियों से अपील है कि अपने घरों व प्रतिष्ठानों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों की भी सफाई रखें। घर व दुकान से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखें और उसे निगम के वाहनों में ही डालें। यदि फिर भी लोग खुले में कचरा डालने से नहीं रुके सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर पार्षद मनु कृष्ण सिंगला, सीएसआई विनोद बेनीवाल, सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई प्रदीप दहिया, भाजपा मंडल महामंत्री संदीप बजाज, पूर्व जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला आदि मौजूद रहे।