कांग्रेस का जनाधार आज भी मजबूत है : राजेश वैद
कांग्रेस हाईकमान द्वारा प्रो. राजेश वैद को कांग्रेस ग्रामीण का जिला प्रधान बनाए जाने पर गांव प्रेम खेड़ा में भव्य स्वागत किया गया। युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व पूर्व सरपंच सुभाष प्रेम खेड़ा ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। पूर्व सरपंच सुभाष ने कहा कि प्रो. राजेश वैद के जिला प्रधान बनने पर कांग्रेस और मजबूत होगी। प्रो राजेश वैद ने कहा कि पिछले 11 सालों से लोस और विस में जनता के मुद्दे उठा रही कांग्रेस की नीतियों के प्रति आज भी लोग आश्वस्त हैं, क्योंकि देश की आजादी के बाद देश को विश्वपटल पर स्थापित करने के लिए जो योजनाएं और विदेश नीतियां बनाई गई, वर्तमान भाजपा सरकार आज उन्हीं के नाम बदलकर श्रेय लेने का दावा कर रही है। यही कारण है कि कांग्रेस का व्यापक जनाधार आज भी मजबूत है। उन्होंने ग्रामीण लोगों को कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया। वैद ने बताया कि 29 अगस्त को जिला करनाल कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के कार्यालय का उद्घाटन नीलोखेड़ी में होगा। माैके पर मलखान सिंह, राजपाल सिंह, पोलीराम, अनिल लोहोट, सुखदेव डांड, रामेश्वर मौजूद रहे।