मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्वजों की शहादत सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री ने अर्पित किये श्रद्धासुमन
रेवाड़ी के नाई वाली चौक स्थित राव तुलाराम की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते राव इन्द्रजीत सिंह, आरती राव और अन्य विधायक। -निस
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि हरियाणा वीरों तथा बलिदानियों की धरा है। देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी के बाद भी यहां के वीरों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव मंगलवार को नसीबपुर स्थित ऐतिहासिक शहीद स्मारक पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राव तुलाराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और पत्रकारों को संबोधित करते हुये यह बात कही। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि हमारे पूर्वजों की शहादत हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राव तुलाराम के नेतृत्व में 1857 को नसीबपुर में अंग्रेजों के खिलाफ भयंकर युद्ध लड़ा गया, उन्होंने और उनके सैनिकों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी। यहां एक ही दिन में 5 हजार से अधिक सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी। उनकी वीरता और साहस को आज भी याद किया जाता है। इस अवसर पर नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव, नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव तथा नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी मौजूद थे।

देशभक्ति का संचार करने का अवसर : राव इंद्रजीत सिंह

Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) : हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर शहीद राव तुलाराम चौक, राव तुलाराम शहीद स्मारक पार्क में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, विधायक लक्ष्मण यादव, विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार ने महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। गांव रामपुरा में भी शहीदों की शहादत को सलाम किया गया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अमर शहीद राव तुलाराम सरीखे महानायक हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा यह दिन युवा शक्ति में देशभक्ति का संचार करने का यह सुनहरा अवसर है। आरती राव ने शहीद राव तुलाराम को क्षेत्र ही नहीं पूरे देश का गौरव बताया। इस अवसर पर विधायक अनिल यादव, पटौदी विधायक बिमला चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष वन्दना पोपली, मानेसर की मेयर इंद्रजीत कौर यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मनोज यादव, नप चेयरपर्सन पूनम यादव, रामपुरा के सरपंच नरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा को नमन किया और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

 

Advertisement
Show comments