Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गंदे पानी से भरा गांव का मुख्य मार्ग, ग्रामीण परेशान

खदरी पंचायत के चको माजरी में दुश्वारियां

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बूडि़या इलाके की ग्राम पंचायत खदरी की चकोमाजरी में कीचड़ युक्त रास्ते से गुजरते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

करीब एक दशक पहले आदर्श ग्राम योजना में शामिल क्षेत्र के गांव खदरी के लोग परेशान हैं। तत्कालीन सांसद स्व. रतन लाल कटारिया ने इस गांव को गोद भी लिया था। उस समय गांव में काफी विकास कार्य हुए थे, लेकिन अभी तक इस पंचायत के तहत आने वाली चको माजरी में गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इससे माजरी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गांव के सरपंच भी टाल मटोल वाला जवाब रहे हैं। माजरी के अशोक खदरी, कर्ण सिंह, संजय कुमार, अमर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, मोलूराम आदि का कहना है कि निकासी न होने से मुख्य मार्ग तालाब बना हुआ है। कीचड़ में लोग फिसल कर गिर रहे हैं। उनका कहना है कि साथ लगते गांव माडो की तरफ नाला बनाकर निकासी सुनिश्चित की जा सकती है। गांव के अशोक का कहना है कि उन्होंने सीएम विंडो पर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई। गंदे पानी से यहां पर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। बता दें करीब डेढ़ साल पहले माजरी के नाराज लोगों ने समस्या का समाधान न होने पर लोकसभा व विधानसभा सभा चुनावों का बहिष्कार करने की धमकी भी दी थी। जिससे चेते अधिकारियों ने यहां पहुंच कर लोगों से बात की थी। माजरी के लोग इस बाबत सीएम से भी मिलने का विचार कर रहे हैं। गांव खदरी के सरपंच अमरनाथ का कहना है कि माजरी के आसपास पंचायती जमीन नहीं है, इसलिए निकासी की दिक्कत आ रही है। उनका कहना है कि यहां वाटर रिचारजिंग सिस्टम लगा हुआ है। उसकी सफाई कराई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×