गोयल स्वीट शाॅप पर फायरिंग का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
अम्बाला शहर, 4 जून (हप्र )
नारायणगढ़ की गोयल स्वीट शाॅप पर फाइरिंग के मुख्य आरोपी की सीआईए-1 के साथ शंभू बैरियर के पास मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में मुख्य आरोपी प्रीत उर्फ कानिया निवासी डूंगरी ढांडर रोड एसबीएस नगर लुधियाना पंजाब को मुठभेड़ के दौरान टांग में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार सीआईए -1 टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर शंभू टोल बैरियर से पहले हथियार समेत घूम रहा है। जो नारायणगढ़ की गोयल स्वीट शॉप पर फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी है। सीआईए-1 टीम ने निरीक्षक हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में संदिग्ध आरोपी का पीछा किया। पुलिस पार्टी को देखकर आरोपी भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी की बाय टांग में गोली लगी। उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया। एसपी अजीत सिंह शेखावत के अनुसार आरोपी पंजाब के कई मामलों में भी वांछित है। बता दें कि बस अड्डा के नजदीक नामी कारोबारी परिवार के गोयल स्वीट्स रेस्टोरेंट पर शनिवार सुबह 2 बदमाशों ने एक के बाद एक गोलियां चलाई थी।