महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र को घर-घर पहुंचाएंगे : नरेश गर्ग
महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में अग्रकुल सेवा संस्था की ओर से 5 अक्तूबर को विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए कैंप मानव सेवा संघ में सुबह 9 बजे शुरू होगा। संस्था की मीटिंग अग्रसेन...
Advertisement
महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में अग्रकुल सेवा संस्था की ओर से 5 अक्तूबर को विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए कैंप मानव सेवा संघ में सुबह 9 बजे शुरू होगा। संस्था की मीटिंग अग्रसेन भवन सेक्टर 8 में प्रधान विनोद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 12 अक्तूबर को भव्य अग्रलीला के आयोजन व रक्तदान शिविर की तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रधान विनोद गुप्ता ने कहा कि इस रक्तदान शिविर में रोहतक पीजीआई व करनाल के कल्पना चावला मेडिकल काॅलेज की टीमें कैंप में अपनी सेवाएं देंगी। यह रक्त थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए संग्रहित किया जाएगा। कैंप के परियोजना अधिकारी रमन बंसल ने कहा कि संस्था द्वारा 351 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। महासचिव नरेश गर्ग निगदू ने कहा कि रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तरी भारत प्रमुख पवन जिंदल शिरकत करेंगे जबकि अति विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार रिटायर्ड आईपीएस व वाइस चांसलर राई स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय होंगे। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र को घर-घर पहुंचाने के लिए करनाल के मंगलसेन ऑडिटोरियम में 12 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित संजीव नाट्य मंचन (अग्र लीला) मुंबई के फिल्मी राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा स्टेज शो के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में पूर्व प्रधान डाॅ. एसके गोयल, रामकुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, विपिन सिंगला, विनोद मंगला, नरेश गोयल, सुरेश जिंदल, अंकुर गुप्ता, मोहित गोयल, विजय गर्ग, राजिंद्र बंसल, वेद मंगला व रोशनलाल मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×