निडरता का पाठ पढ़ाता है गुरु तेग बहादुर का जीवन : ज्योति सैनी
गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शहीदी नगर कीर्तन यात्रा का भाजपा की जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी व जिला महामंत्री मुनीष शर्मा ने स्वागत किया और पालकी पर माथा टेका। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर का जीवन हमें बलिदान, धर्म रक्षा और निडरता का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को सुबह यह यात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा का सभी चौकों पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर एसपी उपासना, एसडीएम अजय सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, हैफेड के पूर्व अध्यक्ष कैलाश भगत, अमरजीत छाबड़ा, बलविंदर सिंह भिंडर, बलदेव सिंह, प्रवीण प्रजापति, बाबा महेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, बेअंत सिंह, निर्मल सिंह, साहब सिंह, हर कीर्तन सिंह, सुरजीत सिंह, अमरेंद्र सिंह खारा, साहब सिंह विर्क मौजूद रहे।
