गुरु तेग बहादुर जी का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत : नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने 17वीं शताब्दी में अन्याय, अत्याचार और...
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने 17वीं शताब्दी में अन्याय, अत्याचार और दमन के विरुद्ध जो त्याग और बलिदान दिया, वह न केवल सिख इतिहास बल्कि पूरी मानव सभ्यता का सबसे ऊंचा आदर्श है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा में ‘श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और दर्शन’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई गुरुओं के जीवन पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी व फैशन टेक्टनोलॉजी विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री सैनी ने हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री की पुस्तक का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में श्री गुरु तेग बहादुर जी अध्ययन पीठ स्थापित की जाएगी, जहां विद्यार्थी उनके जीवन और दर्शन पर अनुसंधान कर सकेंगे।
इस अवसर पर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह व राज नेहरू, प्रो. जगदीप सिंह, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री, अमित आर्य, नरसी राम बिश्नोई सहित अनेक विद्वान और गणमान्य उपस्थित रहे।

