ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सफीदों के निजी अस्पताल संचालक विकास के हत्यारे को नरवाना में किया काबू

पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के अनुसार सफीदों के निजी अस्पताल संचालक विकास के हत्यारे को पुलिस ने काबू किया है। विकास की हत्या के आरोपी प्रदीप उर्फ नन्हा वासी जयसिंहपुरा (करनाल) को नरवाना में रविवार को हिसार रोड के...
Advertisement
पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के अनुसार सफीदों के निजी अस्पताल संचालक विकास के हत्यारे को पुलिस ने काबू किया है। विकास की हत्या के आरोपी प्रदीप उर्फ नन्हा वासी जयसिंहपुरा (करनाल) को नरवाना में रविवार को हिसार रोड के नरवाना रेलवे पुल के निकट मुठभेड़ के बाद सीआईए -1 जींद स्टाफ ने काबू कर लिया है। उन्होने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में थी जिसे गुप्त सूचना मिली थी कि सफीदों हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रदीप कहीं जाने की फिराक में हैं। आरोपी ने खुद को पुलिस से घिरा देख कर पुलिस पार्टी पर कई फायर किए जिसमे पुलिस का बचाव रहा।

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें आरोपी प्रदीप के पैर में गोली लगी। उसे नागरिक अस्पताल नरवाना में भर्ती करवाया गया है। बीती 24 जुलाई की रात सफीदों के निजी अस्पताल संचालक विकास की कार में सवार लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। उस हमले में एक निजी अस्पताल संचालक अनिल तथा उसका साढू यशपाल (हैप्पी) भी घायल हो गए थे जो पानिपत में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने अनिल व उसके साढू यशपाल को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ भी हत्या सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।

Advertisement

जिला पुलिस की पांच टीमों के साथ सफ़ीदों के डीएसपी गौरव शर्मा दिन रात आरोपियों की गिरफ्तारी को लगे हुए थे। सफ़ीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम विकास की हत्या को लेकर गम्भीर थे। आरोपी प्रदीप को सोमवार को अदालत में पेश कर प्रोडक्शन वारंट पर सफ़ीदों पुलिस अपनी हिरासत मर लेकर पूछताछ करेगी।

 

Advertisement
Tags :
पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंहविकास मर्डर केसविकास हत्याकांडसफीदों का विकास हत्याकांडसफीदों के निजी अस्पताल संचालक