Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा निकाल किया शुभारंभ

बड़ागुढ़ा (निस) दुर्गा मंदिर रोड़ी में कार्यक्रम का सात दिवसीय 40वें विशाल श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ प्रात: कस्बे में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाल कर किया गया, जिसमें सैकड़ों माता के भक्तों ने कलश उठाकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोड़ी के मेन बाजार चौक पहुंची कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं। -निस
Advertisement

बड़ागुढ़ा (निस)

दुर्गा मंदिर रोड़ी में कार्यक्रम का सात दिवसीय 40वें विशाल श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ प्रात: कस्बे में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाल कर किया गया, जिसमें सैकड़ों माता के भक्तों ने कलश उठाकर ढोल-नगाड़ों की थाप पर जय माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे। कलश यात्रा से पहले मन्दिर परिसर में पंडित कृष्ण मुरारी ने विधि विधान से पूजन करवाया तथा संत सीताराम मुनि, संत गोपाल गिरी ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया। दुर्गा मंदिर में आयोजित किए जा रहे इस सात दिवसीय धार्मिक समारोह को लेकर पिछले काफी दिनों से कमेटी सदस्य दिन-रात तैयारियों में लगे हुए हैं और कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए उच्च स्तर पर तैयारियां किए जाने के साथ मंदिर परिसर को सुंदर लाइटों, दरबार व फूलों से सजाया गया है। कार्यक्रम के प्रथम दिन नगर में निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा मेन बाजार मुख्य चौक से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होते हुए दुर्गा मंदिर में पहुंचकर विसर्जित हुई। मंदिर कमेटी के सेवक संजीव गोयल ने बताया कि हर वर्ष की तरह श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथावाचक बाल योगी साध्वी निष्कंप चेतनागिरी महाराज व्यास पठानकोट वाले कथा करेंगे। कार्यक्रम में 12 मार्च के दिन आदिशक्ति जगत जननी मां भगवती जागरण में पंडित विश्वामित्र एंड पार्टी माता का गुणगान करेंगे। कमेटी के अमन अरोड़ा व नीरज मंगला ने संयुक्त रूप से बताया कि इस सप्ताह ज्ञान यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×