पश्चिम यमुना नहर पुल के उखड़े जोड़, रिपेयर की मांग
जगाधरी के बीकेडी रोड पर पश्चिम यमुना नहर के बूडिया पुल के लैंटर का जोड़ काफी दिनों से उखड़ा हुआ है। इससे यहां कोई भी हादसा हो सकता है। इलाके के लोगों ने प्रशासन से इसकी मरम्मत कराये जाने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी के नेता भूपेंद्र जयरामपुर, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर, अशोक कुमार, संजीव कुमार आदि का कहना है कि इस पुल से रोजाना हजारों भारी वाहनों की आवाजाही होती है। इनमें पॉपलर, खनन सामग्री से लदे वाहन विशेष रूप से शामिल हैं। पुलिस की एक साइड जोड़ खुला हुआ है। भूपेंद्र जयरामपुर का कहना है कि मरम्मत करने के बजाय यहां पर पत्थर लगा दिए गए हैं । इससे यहां पर विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों के साथ हादसा हो सकता है। क्षेत्र के जयरामपुर, मेहर माजरा, खदरी, अलीपुरा, तेलीपुरा, कनालसी, मंडोली आदि गांवों के लोगों ने संबंधित विभाग से इसकी तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।