जींद में धर्म परिवर्तन का मामला गरमाया, सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन
जींद में ईसाई धर्म प्रचारकों द्वारा लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और सनातन धर्म पर हमला बोले जाने के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लघु सचिवालय परिसर में जमा हुए। इन लोगों में जयति जयति हिंदू महान संगठन के अध्यक्ष अतुल चौहान, विश्व हिंदू परिषद के राधेश्याम चिल्लाना आदि प्रमुख थे।
इन लोगों ने कहा कि शहर के भिवानी रोड की वाल्मीकि बस्ती के कुछ लोगों पर खुद को पास्टर बताने वाले ईसाई धर्म के प्रचारक ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। इसके खिलाफ रोहतक रोड पुलिस चौकी में शिकायत भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब 3 दिन पहले ईसाई धर्म के प्रचारकों ने सनातन धर्म पर हमला बोला और ब्राह्मण तथा जाट समुदाय के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की।
यह बयानबाजी पूरे सनातन धर्म और ब्राह्मण तथा जाट समुदाय का बहुत बड़ा अपमान था। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने एसपी कुलदीप सिंह को मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि जबरदस्ती हिंदू धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने वालों और सनातन धर्म तथा ब्राह्मण और जाट समुदाय के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसा नहीं हुआ तो बजरंग दल मिलकर बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे।