आर्य पीजी कॉलेज में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का 46वें इंटर जोनल युवा महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन युवाओं का जलवा रहा। युवा महोत्सव के उद्घाटन सत्र पर मुख्य अतिथि पंचायत एवं विकास तथा खान एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शिरकत की। युवा महोत्सव में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं को मंच प्रदान करते हैं, जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने युवा महोत्सव को उर्जा का महोत्सव कहा और कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। मंत्री पंवार ने बताया कि नायब सरकार हरियाणा में मॉडल सांस्कृतिक स्कूल की तर्ज पर ही मॉडल कॉलेज खोलने की शुरूआत भी कर चुकी है, साथ ही उन्होंने बताया कि अब हर 20 किलोमीटर पर एक महिला कॉलेज भी शुरूआत भी हो चुकी है। सांय कालीन सत्र में डीसी डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने युवाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता व पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाज सेवी अतुल मित्तल व सुरेंद्र मित्तल जैन, समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला, महासचिव कमल किशोर, उप प्रधान विरेंद्र सिंगला, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य व कॉलेज के प्राचार्य प्रो.डॉ. जगदीश गुप्ता मौजूद रहे। सांय कालीन सत्र में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मेयर कोमल सैनी और प्रमुख समाज सेवी हरपाल ढांडा ने शिरकत की।
ये रहे परिणाम
कोरियोग्राफी में आर्य पीजी कॉलेज प्रथम, एसडीपीजी कॉलेज, पानीपत ने द्वितीय स्थान व एस.डी.पीजी कॉलेज अंबाला कैंट ने तृतीय स्थान हासिल किया। पॉप सोंग हरियाणवी में आर्य पीजी कॉलेज प्रथम, कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी कैंपस द्वितीय स्थान पर व गुरु नानक खालसा कॉलेज, करनाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। माइम में आर्य पीजी कॉलेज प्रथम, एसडी पीजी कॉलेज अंबाला कैंट ने द्वितीय स्थान व कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी कैंपस ने तृतीय स्थान हासिल किया। इंडियन ऑर्केस्ट्रा में आर्य पीजी कॉलेज प्रथम रहा।

