Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उच्च शिक्षा में एआई का बताया महत्व

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला के सहयोग से इंदिरा गांधी महाविद्यालय, आरकेएसडी महाविद्यालय व जाट शिक्षण संस्थान में सोमवार को एआई संस्थान वधवानी एआई (एआई फार सोशल इम्पेक्ट) बेंगलूरू कर्नाटक के एग्जीक्यूटिव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में सोमवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, विधायक आदित्य सुरजेवाला को सम्मानित करते शिक्षण संस्थानों के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व विधायक आदित्य सुरजेवाला के सहयोग से इंदिरा गांधी महाविद्यालय, आरकेएसडी महाविद्यालय व जाट शिक्षण संस्थान में सोमवार को एआई संस्थान वधवानी एआई (एआई फार सोशल इम्पेक्ट) बेंगलूरू कर्नाटक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रैजिडेंट स्किलिंग सुनील दहिया एवं डायरेक्टर इंस्टिट्यूटन रमन हांडा ने प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के साथ संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उच्च शिक्षा में आर्टिफिशल इंटेलिजेंश के तहत विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं इन आधारों पर भविष्य में संस्थान द्वारा महाविद्यालय को सहयोग का आश्वासन संस्थान के प्रशासन मुखियाओं ने दिया।

रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने जिले के शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंश के शिक्षण अधिगम में प्रयोग बढ़ाने पर जोर दिया। सुनील दहिया ने महाविद्यालय में इसकी ट्रेनिंग सत्र लगाने एवं इसके प्रसार के लिए टुल एवं एजेंट उपलब्ध करवाने की बात कही। विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने शिक्षा में एआई के प्रयोग, चुनौतियां, अवसर एवं सुझावों को पटल पर रखा जिनका मुख्य वक्ताओं ने निराकरण विशेषज्ञ कथन के साथ किया। रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने शहर की तीन मुख्य शिक्षण संस्थानों में वधवानी फाउंडेशन की ओर से एआई की फ्री कोचिंग जारी करने पर शिक्षण संस्थान संचालकों ने रणदीप व आदित्य सुरजेवाला का आभार व्यक्त किया। इंदिरा गांधी महाविद्यालय के संचालक राम बहादुर खुरानिया, स्कूल के संचालक जगदीश बहादुर खुरानिया, नरेन्द्र मिगलानी, पुनीत गुप्ता, सतीश चावला, बलराज मित्तल, निशांत खुरानिया, अंकित खुरानिया, विनय बंसल, रचित खुरानिया ने प्रधान आरवीएस एवं प्रबंधन समिति अश्वनी शोरेवाले, महासचिव आरवीएस एवं प्रबंधन समिती पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष सुनील चौधरी, डायरेक्टर फार्मेसी नवनीत गोयल, प्रधान बीएड कालेज जगदीश गुप्ता, प्रवीण जैन, प्राचार्य डॉ राजबीर पारासर, डॉ हरिन्द्र गुप्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×