महाराजा अग्रसेन के आदर्श समाज सेवा की दिखाते हैं राह : डॉ. पंकज जैन
बहादुरगढ़ में वरिष्ठ भाजपा नेता डा. पंकज जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सिर्फ एक शासक नहीं थे, बल्कि समाज सेवा, परोपकार और भाईचारे की जीती-जागती मिसाल थे। उनकी दी हुई सीख आज भी समाज को नई दिशा देती है...
बहादुरगढ़ में सोमवार को समारोह में डा. पंकज जैन का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान करते हुए समिति पदाधिकारी।-निस
Advertisement
बहादुरगढ़ में वरिष्ठ भाजपा नेता डा. पंकज जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सिर्फ एक शासक नहीं थे, बल्कि समाज सेवा, परोपकार और भाईचारे की जीती-जागती मिसाल थे। उनकी दी हुई सीख आज भी समाज को नई दिशा देती है और प्रेरणा का कार्य करती है। यह बात उन्होंने सेक्टर 15 ओमेक्स सिटी स्थित अग्रवाल स्ट्रीट में अग्रवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में शिरकत करते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
डा. पंकज जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने जीवन में हमेशा सबको साथ लेकर चलने और समाज की कमजोर वर्गों की मदद करने का संदेश दिया। महाराजा अग्रसेन की एक ईंट और एक रुपया की परंपरा सामाजिक एकता और सहयोग की अद्वितीय मिसाल है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में सेवा और समरसता का भाव बनाए रखना चाहिए।
Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत फिर बनेगा विश्व गुरु : पंकज जैन
Advertisement