महाराजा अग्रसेन के आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत : पंकज जैन
बहादुरगढ़ में शहर में आयोजित भव्य महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ पंकज जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर श्री महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट व महाराजा अग्रसेन यूथ विंग द्वारा डॉ पंकज जैन का फूलमालाएं व...
Advertisement
बहादुरगढ़ में शहर में आयोजित भव्य महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ पंकज जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर श्री महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट व महाराजा अग्रसेन यूथ विंग द्वारा डॉ पंकज जैन का फूलमालाएं व पटका पहनाकर स्वागत किया व पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम में डॉ पंकज जैन ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। नमन करते हुए डॉ पंकज जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन न केवल एक आदर्श राजा थे, बल्कि वे समाजवाद, उदारता और समानता के प्रतीक भी थे। उन्होंने अपने जीवन में एक ईंट और एक रुपया के सिद्धांत से समाज में समानता, भाईचारे और सहयोग की भावना को स्थापित किया।
Advertisement
डॉ पंकज जैन ने कहा कि आज के युग में जब समाज को एकता और परस्पर सहयोग की आवश्यकता है, तब महाराजा अग्रसेन के विचार और आदर्श पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अग्रसेन जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में जुटें।
Advertisement