संतों के उच्च विचारों से आडंबरों और जातीय भेदभाव से मिली मुक्ति : योगेंद्र राणा
करनाल, 7 जुलाई (हप्र)
श्री साहेब प्रेमदास आश्रम मूनक में ब्रह्मलीन श्री सतगुरु साहेब शांति दास महाराज की याद में 34वां विशाल सत्संग एवं भंडारा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता आश्रम के मौजूदा संचालक संत धूनी दास महाराज ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से असंध के विधायक योगेन्द्र राणा एवं राजपूत धर्मशाला करनाल के अध्यक्ष नपी सिंह राणा ने शिरकत कर आश्रम स्थित श्री गुरु रविदास महाराज और सतगुरु साहेब शांति दास महाराज के स्वरूप पर शीश नवाया और संतों का आशीर्वाद लिया व प्रसाद ग्रहण किया। सत्संग में पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ संत महापुरुषों की विचारधारा से जुड़ी। इस मौके पर असंध विधायक योगेंद्र राणा ने लंगर हाल के लिए 21 लाख रुपए ग्रांट की घोषणा की। आश्रम की इस सेवा के लिए संत धूनी दास महाराज ने विधायक राणा का आभार प्रकट किया और उन्हें स्मृति चिह्न के रूप में सतगुरु श्री गुरु रविदास जी महाराज का स्वरूप भेंट किया। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि भारत में संत, महापुरुषों की परंपरा बहुत पुरानी है। इन संत, महापुरुषों ने समाज को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान, नैतिक मूल्यों, और सामाजिक सुधार की दिशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर संत धनपत दास महाराज, ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन अजय कुमार, समाजसेवी प्रवीन राणा मूनक, अनिल चौहान, सरपंच प्रतिनिधि मूनक ओमप्रकाश सहित अक्षय राणा, अमित राणा सालवन, दविंद्र कुमार डांडा आदि उपस्थित रहे।