मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा के वीर केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, वीरता में भी अग्रणी : पंवार

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इस पावन धरा को लेकर इतिहास के पन्ने गवाह है कि 10 मई 1857 को अम्बाला से...
कुरुक्षेत्र में समारोह में परेड की सलामी लेते मंत्री कृष्ण पंवार। -हप्र
Advertisement

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इस पावन धरा को लेकर इतिहास के पन्ने गवाह है कि 10 मई 1857 को अम्बाला से स्वतंत्रता आंदोलन की चिंगारी उठी और इस चिंगारी से पूरे देश में आजादी की अलख जगी। इस पहली चिंगारी की स्मृतियों को संजोने के लिए ही प्रदेश सरकार अम्बाला छावनी में एक भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है।

बराला शुक्रवार को पिपली अनाज मंडी में जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने व डीसी महावीर प्रसाद, एसपी नीतीश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी ने लघु सचिवालय शहीदी स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर परम्परा अनुसार श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री ने पिपली अनाज मंडी के प्रांगण में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करने के उपरांत मार्च पास्ट की सलामी ली। कैबिनेट मंत्री ने सोमवार को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की। साथ ही मंत्री ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को 2100 रुपये की राशि भी दी।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि कि आज का यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। मंच संचालन डीआईपीआरओ डाॅ. नरेन्द्र सिंह व एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया।

Advertisement