अग्रवाल युवा सभा के प्रधान ने डीसी-एसपी से की शिष्टाचार भेंट
अग्रवाल युवा सभा के नवनिर्वाचित प्रधान रामप्रताप गुप्ता ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त प्रीति, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी व एसडीएम अजय सिंह से शिष्टाचार भेंट कीं। इस अवसर पर रामप्रताप गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज...
Advertisement
अग्रवाल युवा सभा के नवनिर्वाचित प्रधान रामप्रताप गुप्ता ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त प्रीति, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी व एसडीएम अजय सिंह से शिष्टाचार भेंट कीं। इस अवसर पर रामप्रताप गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज ने जो विश्वास और जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वं पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और सक्रियता के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि समाज के युवाओं को संगठित कर शिक्षा, सामाजिक सेवा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें एक नई दिशा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन और समाज के बीच आपसी संवाद व सहयोग को और मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट नवनीत गोयल, रामकुमार बंसल, मोहनलाल गुप्ता व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु गोयल उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×