तैयार थी दूल्हे की गाड़ी... पुलिस के साथ पहुंची टीम ने रुकवायी नाबालिग की शादी
बरवाला, 14 फरवरी (निस)
बालक गांव में शुक्रवार को बाल विवाह निषेध अधिकारी की टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर नाबालिग लड़के का विवाह रुकवाया। बारात शुक्रवार को ही कलायत जाने के लिए तैयार थी। घर के बाहर डीजे बज रहा था। दूल्हे की बारात वाली गाड़ी सजी हुई थी। इसकी सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी बबीता चौधरी को मिली तो वह तुरंत हरकत में आई और बरवाला पुलिस को तुरंत अपने साथ लेकर बालक गांव में जा पहुंची। बबीता चौधरी ने बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत नोटिस दिया और साथ ही जिस लड़के की बारात जानी थी, उसकी उम्र से संबंधित दस्तावेज मांगे। उसके बड़े भाई ने उसकी उम्र के जो दस्तावेज प्रस्तुत किए। उनके अनुसार लड़का नाबालिग था और उसकी उम्र 17 वर्ष 11 महीने पाई गई। जबकि लड़के की विवाह योग्य उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
इसके बाद बबीता चौधरी, टीम में शामिल सचिन मेहता ने उस परिवार को समझाया। परिवार ने टीम को लिखित में आश्वसन दिया कि जब तक लड़का 21 वर्ष का नहीं हो जाएगा तब तक वह उसका विवाह नहीं करेंगे।