कुरुक्षेत्र में नजर आएगा देश की संस्कृति का महाकुंभ
कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जरिए देश की संस्कृति का महाकुंभ देखने को मिलेगा। इस महाकुंभ में 20 राज्यों और 4 केंद्र शासित राज्यों से 283 युवतियां व 317 युवक सहित 600 युवा अपने-अपने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के झरोखों को रखेंगे। इस इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2025 का आगाज 23 जुलाई से होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम 23 जुलाई को सुबह 11 बजे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में करेंगे।
हरियाणा कौशल विकास एवं प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण विभाग के निदेशक कैप्टन मनोज कुमार ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले निदेशक मनोज कुमार, उपायुक्त नेहा सिंह ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार के साथ-साथ अन्य स्थानों पर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। निदेशक कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा, हरियाणा कौशल विकास एवं प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण विभाग के तत्वाधान में कुरुक्षेत्र में 23 जुलाई से 25 जुलाई तक इंटर स्टेट यूथ प्रोग्राम 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत विविधता में एकता का महाकुंभ की थीम पर आधारित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 अक्तूबर 2015 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 140वीं जयंती पर एक भारत श्रेष्ठ भारत की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह युवा कार्यक्रम भारत के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं में सांस्कृतिक आदान प्रदान को प्रोत्साहित करता है और भावनात्मक एकता को मजबूत करता है।