गांवों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना ही सरकार का लक्ष्य : रामकुमार कश्यप
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने शनिवार को उपमंडल के गांव ब्याना व गढ़ी बीरबल का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांवों में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों पर चर्चा की। साथ ही ग्रामीणों से विकास योजनाओं को लेकर सुझाव भी मांगे। बैठक में मुख्य रूप से गांवों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्कूलों के विकास, गांवों की आंतरिक सड़कों (फिरनी) की स्थिति सुधारने, शिवधाम व व्यायामशाला के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए सुझावों को विकास योजनाओं में शामिल किया जाएगा ताकि गांवों का चौतरफा विकास हो सके। कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर गांव में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गावों में भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में संशोधन किया गया, जो 22 सितंबर से लागू होगा। इस संशोधन से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर घटाकर जनता की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम किया गया है। इसी कड़ी में हाल ही में कैबिनेट की बैठक में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना लागू करने का निर्णय लिया गया, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। बैठक में बीडीपीओ गुरमलक सिंह, एसडीओ पंचायती राज, आयुष विभाग से डॉ. सतपाल, सरपंच प्रतिनिधि विपिन कांबोज, पंचायत सदस्य मान सिंह सैनी, समाजसेवी महेन्द्र गोयल, प्रधानाचार्य हजारी लाल व डॉ. संजीव सिंहमार मौजूद रहे।