मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जालसाजी करने वालों पर कार्रवाई करेगी सरकार

कष्ट निवारण समिति की बैठक में कई शिकायतों का निपटारा
पानीपत में सोमवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की शिकायतें सुनते मंत्री कृष्ण बेदी। -वाप्र
Advertisement

लघु सचिवालय में सोमवार को जिला कष्टï निवारण समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 15 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से 9 पिछली बैठक की थी, जबकि 6 शिकायतें नई रखी गई थी। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक, न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने की और 7 शिकायतों का निपटारा किया, जबकि 8 शिकायतों को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। बैठक में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि

अशोक कुमार वासी गांव सिठाना ने की थी। यह शिकायत नई शिकायत थी। इस शिकायत में विदेश में भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला था। इसमें आस्ट्रेलिया भेजने की बात कही गई थी। पैसे का लेनदेन भी हुआ था। शिकायतकर्ता ने अपने तरीके से मंत्री के सामने अपना पक्ष मजबूती से रखा। मंत्री ने धाराओं में परिवर्तन की बात कही व शिकायतकर्ता की मांग पर जांच करके धारा 120 लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जालसाजी करने वालों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रणधीर सिंह की शिकायत पर सुनवाई की। यह शिकायत बैंक से संबंधित थी। पवन कुमार ने शिकायत रखी जो पुलिस विभाग से संबंधित थी। इस पर मंत्री ने शिकायतकर्ता की बात को गंभीरता से सुना व उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। रविन्द्र निवासी सेक्टर-12 की िशकायत पर मंत्री ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। प्रतीक माटा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। बबिता ने अपनी शिकायत मंत्री के समक्ष रखी। उनके पति के गायब होने से संबंधित थी। इस शिकायत को सुनने के बाद मंत्री ने शिकायतकर्ता की संतुष्टिï पर बंद कर दिया गया। राजकुमार ने आईओसीएल पानीपत से सम्बंधित शिकायत की थी। इसे दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद बंद कर दिया गया। ऊषा शर्मा ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से संबंधित सीवरेज के कनेक्शन और मकानों तक पहुंचने वाले रास्तों से संबंधित शिकायत की थी। सुनवाई के बाद लम्बित रखने के निर्देश दिए। यूनिक बंसल ने पैसे के लेनेदेन से संबंधित शिकायत की थी, जोकि पुलिस विभाग से जुड़ी थी। मंत्री ने निर्देश दिए कि यह शिकायत स्पष्ट नही है जिस पुलिस वाले ने प्रताडि़त किया है उसके बारे में स्पष्ट लिखा जाए ताकि दोषी पर कार्यवाही की जाए। रामसिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत रखी थी। शिकायत को सुनने के बाद मंत्री ने बंद करने के निर्देश दिए तथा शिकायतकर्ता को चण्डीगढ़ आने के निर्देश दिए। रविन्द्र शर्मा वासी सैक्टर-19की शिकायत यूएचबीवीएन विभाग से सम्बंधित थी। यह शिकायत नई शिकायत थी। बिजली बिल की अवैध वसूली व वास्तविक यूनिट जोकि मीटर द्वारा दिखाई गई इससे जुड़ी थी। मंत्री ने सुनवाई के बाद एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। सुरेन्द्र वासी न्यू बिशनस्वरूप कॉलोनी ने की थी। यह शिकायत भी नई शिकायत थी। इसमें मंत्री ने शिकायतकर्ता की बात को सुनने के बाद अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Advertisement

अशोक कुमार वासी गांव सिठाना ने की थी। यह शिकायत नई शिकायत थी। इस शिकायत में विदेश में भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला था। इसमें आस्ट्रेलिया भेजने की बात कही गई थी। पैसे का लेनदेन भी हुआ था। शिकायतकर्ता ने अपने तरीके से मंत्री के सामने अपना पक्ष मजबूती से रखा। मंत्री ने धाराओं में परिवर्तन की बात कही व शिकायतकर्ता की मांग पर जांच करके धारा 120 लगाने के निर्देश दिए। सूबे सिंह वासी अहर की शिकायत सिंचाई विभाग से सम्बंधित थी। इसके कहा कि सही मायने में जो आपकी शिकायत है उसकी दोबारा दरखास्त दें और इसके लिए एसडीएम इसराना तथा कमेटी के 3 सदस्यों को जांच कर जानकरी लेने के निर्देश दिए। शिकायत नम्बर 14 मंयक मित्तल वासी गांव भैंसवाल ने की थी। यह नई शिकायत थी जोकि पुलिस विभाग से सम्बंधित थी। यह व्यवसाय के लेनदेन को लेकर दोषीगण द्वारा माल की खरीददारी की गई थी जिसक रिकार्ड उन्होंने अपने पास होने की बात कही।

 

Advertisement
Show comments