किसानों की हर समस्या का समाधान करेगी सरकार : सुमन सैनी
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देगी और किसानों की धान का एक एक दाना खरीदने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की नीति के कारण आज गरीब के बच्चे बिना खर्ची-पर्ची योग्यता के आधार पर एचसीएस और आईएएस बन रहे हैं। इससे पहले छोटी नौकरी भी बिना सिफारिश नहीं मिल पाती थी। आज युवा वर्ग कोचिंग सेंटर में जाकर अपनी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहा है। उन्होंने सभी परिजनों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मदद करते हुए उन्हें खूब पढ़ाए।
इस मौके पर मंडल प्रधान विकास शर्मा, मार्किट कमेटी चेयरमैन जस्सी हमीदपुर, सरपंच संजीव सिंगला, भाजपा नेता नायब सिंह पटाकमाजरा, मंडल प्रधान शिव गुप्ता, सरपंच सुखश्याम धनानी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रीना सैनी, सीएम एमीनेट पर्सन चन्द्रकांता, संजीव सैनी, अनिल बिंट, दवेंद्र बिंट, अजय सिंगला व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।