सरकार राइस मिलरों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता पर करेगी : नागर
हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में राइस मिलर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय डायरेक्टर अंसज सिंह, हरियाणा राइस मिलर डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा समेत कई अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार मिलरों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करेगी। किसानों की फसलों का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान, आढ़ती व मिलर्स एक दूसरे के पूरक हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमरजीत छाबड़ा ने बताया कि बैठक में राइस मिलर्स, आढ़तियों और किसानों से जुड़े कई गंभीर और लंबे समय से लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
छाबड़ा ने बताया कि बैठक में लिए निर्णयों में सीएमआर-री-शेड्यूलिंग और पुराने बोनस को लेकर संबंधित पत्र जल्द जारी किया जाएगा। बैंक गारंटी/एफडीआर पहले की तरह 1.5 प्रतिशत ही रखी जाएगी और नया बोनस संबंधित फाइल पर भी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इस बार यह बोनस पहले वर्ष की तरह 30 जून 2026 तक की अवधि के लिए प्रस्तावित किया गया है, ठीक पिछले वर्ष की तर्ज पर 10 प्रतिशत टुकड़े की नीति को लेकर एसोसिएशन ने मांग रखी है कि भारतीय खाद्य निगम पीपी/प्लास्टिक बैग स्वयं उपलब्ध करावाए तथा बचा हुआ 15 प्रतिशत तक टुकड़ा 10 दिनों के भीतर राइस मिलों से उठवाए जाए। छाबड़ा ने कहा कि सरकार की सक्रियता से यह बैठक बहुत उपयोगी और सकारात्मक रही। इससे न सिर्फ राइस मिलर्स को राहत मिलेगी, बल्कि इससे किसानों और आढ़तियों को भी सीधा लाभ पहुंचेगा। इस मौके पर प्रदेश भर से एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह महासचिव, सतीश सैनी, अशोक कालड़ा, राजकुमार गुप्ता, प्रवीण बतार व रविंद्र शर्मा मौजूद थे।