लोगों को जल्द राहत देगी सरकार : कलसाना
मारकंडा दरिया के उफान से शाहाबाद के दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने हैं। ऐसे में लोगों की समस्याओं को जानने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए भाजपा नेता सुभाष कलसाना, सांसद नवीन जिंदल के प्रतिनिधि धर्मवीर व अजैब सिंह ने कईं गांवों का दौरा करके ग्रामीणों से बातचीत की। सभी ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि हर वर्ष वह इस त्रासदी को झेलते हैं इसलिए इस समस्या का स्थायी समाधान करवाते हुए मारकंडा दरिया के दोनों ओर बांध बनवाया जाए ताकि ग्रामीणों की खेत, फसल व जीवन सुरक्षित रह सके। सुभाष कलसाना ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस पूरी परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जिला प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं कि राहत कार्यों में किसी तरह की कमी न रहे। सांसद नवीन जिंदल के प्रतिनिधि धर्मवीर व अजैब सिंह ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल की ओर से जलभराव से प्रभावित गांवों के लोगों को संभव मदद व सहयोग दिलाने का काम किया जाएगा।