किसानों की भरपाई सुनिश्चित करेगी सरकार : दुड़ाराम
पूर्व विधायक दुड़ाराम ने कहा कि हरियाणा सरकार जलभराव से प्रभावित हर व्यक्ति के साथ खड़ी है। सरकार ने प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की भरपाई के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू कर दिया है। प्रभावित जल्द पोर्टल पर पंजीकरण कर मुआवजे का लाभ उठाएं। शुक्रवार को पूर्व विधायक दुड़ाराम ने हिसार-घग्घर मल्टीपर्पज चैनल टूटने से प्रभावित व जलभराव वाले गांव ढाबीकलां, रामसरा, जांडवाला बागड़, ठुइयां, गदली, भट्टूकलां, चिन्दड़, बड़ोपल, खाराखेड़ी, कुम्हारिया व भोडा होशनाक समेत कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों से बातचीत में दुड़ाराम ने कहा कि किसानों के हर नुकसान की भरपाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री का दृढ़ संकल्प है कि किसी भी प्रभावित परिवार को असहाय महसूस न होने दिया जाए। पूर्व विधायक ने अधिकारियों से कहा कि प्रभावितों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें समय पर राहत मिल सके।