‘सरकार बाजरा व धान की खरीद 21 तक शुरू करे’
भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी व किसानों ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी कि बाजरा व धान की फसल की सरकारी खरीद 21 सितंबर तक एमएसपी पर शुरू करें। जानकारी देेते हुए भाकियू के हलका कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामूमाजरा ने बताया कि आज एक दिन का सांकेतिक प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल जिलास्तर पर की गई और डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि बाजरा व धान मंडियों में आना शुरू हो गया है और बाजरे को किसान कम कीमत पर बेचकर नुकसान उठा रहा है। किसानों द्वारा बेचा गया यह बाजरा व धान सरकार को एमएसपी पर बेचा जाएगा। सरकार व प्रशासन को कई बार मौखिक व लिखित रूप से सूचित किया जा चुका है लेकिन आज तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने 21 सितंबर तक एमएसपी पर खरीद शुरू नहीं की तो किसान 22 सितंबर को सुबह देवीलाल पार्क में इकट्ठा होंगे और जीटीरोड जाम करेंगे।