Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को जल्द मुआवजा दे सरकार : देवेंद्र कादियान

जजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने पानीपत की कार्यकारिणी घोषित की
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत के जजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र कादियान व अन्य। -हप्र
Advertisement

जजपा के जाटल रोड स्थित कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र कादियान व जिला प्रधान रामनिवास पटवारी ने जिला कार्यकारिणी घोषित की। देवेंद्र कादियान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में बाढ़ व बारिश से बहुत से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। सरकार को बर्बाद फसल की विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को उनकी फसल की लागत का 20 हजार रुपये मुआवजा देना चाहिये। जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उनका कर्ज भी माफ करना चाहिये। जजपा के जिला प्रधान रामनिवास पटवारी ने अपनी कार्यकारिणी में राजेंद्र सिंह पूर्व सरपंच, डाॅ. आनन्द दत्त व रणबीर गुलिया कोच को वरिष्ठ उपप्रधान, कंवरभान, चंद्र सिंह, राजेश खन्ना, धनजय श्रीवास्तव, धमेंंद्र जावा, मदन रावल व धर्मपाल पूर्व सरपंच को उपप्रधान बनाया गया। बलराज पूर्व सरपंच मछरौली को प्रधान महासचिव, संगीत जोगी को संगठन सचिव, रविंद्र देशवाल, शिवधन धीमान, बिजेद्र कादियान सिवाह, रामफल कादियान, बिजेंद्र फौर, जगबीर बिंझौल, कपिल, कमलजीत, ईशाक नंबरदार,कर्मबीर व रामनिवास को सचिव बनाया गया। जजपा ने जिला कार्यकारिणी के लिये 54 पदाधिकारियों की नियुक्ति की। इस अवसर पर जिला प्रधान रामनिवास पटवारी, राष्ट्रीय सचिव सुरेश काला, प्रेस प्रवक्ता अजय बिंझौल, प्रचार सचिव रोहित मलिक, पानीपत ग्रामीण हलका प्रधान कृष्ण चंदौली, कप्तान जागलान, बलराज मछरौली, धर्मबीर राठी, गीता पलड़ी, सरिता मोर, सुदेश नौल्था, महावीर चंदौली व बलबीर दीवाना मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×