Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दे सरकार : सुल्तान जडौला

कैथल, 20 अप्रैल (हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि प्रदेशभर में हजारों एकड़ गेहूं की फसलों में आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग से हुए नुकसान की भरपाई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 20 अप्रैल (हप्र)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि प्रदेशभर में हजारों एकड़ गेहूं की फसलों में आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है।

Advertisement

आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा सरकार स्पेशल गिरदावरी करवाकर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसलों में आग से हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान होता है, जलती हुई फसल के साथ किसानों के सारे अरमान भी स्वाह हो जाते हैं। नयी अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि सरकार की लापरवाही का खमियाजा किसान आज तक भुगतता आ रहा है, अधिकतर आग लगने की वारदातें बिजली की ढीली तारों में होने वाली स्पार्किंग होती है, हर साल सरकार किसानों को आश्वासन देती है कि फसल कटाई से पहले ढीली तारों को कसवा दिया जाएगा, पर आग लगने का सिलसिला कभी थमा ही नहीं, क्योंकि तारों को कभी कसा ही नहीं गया, तारों की कसने का काम कागजों में जरूर दिखाया जाता रहा है।

पूर्व विधायक सुल्तान जडौला ने कहा कि खेत में तैयार खड़ी फसल पर भी बारिश और तूफान की आफत देखने को मिली।

प्रदेश के लगभग हर जिले में फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन पर खड़ी फसल आग की शिकार हो गई। इसका खमियाजा प्रदेशभर के किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

Advertisement
×