Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बंद होने के कगार पर गांव झाड़ूमाजरा का राजकीय माध्यमिक विद्यालय

प्रदेश व जिला स्तर पर जीते हैं कई पुरस्कार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बराड़ा के गांव झाड़ूमाजरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मौजूद स्टाफ। -निस
Advertisement

स्टाफ की कमी के चलते घट रही बच्चों की संख्या

जयबीर राणा थंबड/निस

Advertisement

बराड़ा, 26 अप्रैल

विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर प्रदेश और जिला स्तर पर कई इनाम जीतने वाला गांव झाड़ूमाजरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय अब बंद होने के कगार पर है। स्कूल का स्टाफ अपने स्तर पर पुरजोर कोशिश कर रहा है, लेकिन फिर भी स्टाफ की कमी के चलते लगातार बच्चे घटते जा रहे हैं। जहां हैडमास्टर प्रदीप कुमार ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर इस स्कूल को ना केवल जिला स्तर पर चमकाया बल्कि प्रदेश स्तर पर भी स्कूल का नाम रोशन किया।

प्रदीप कुमार ने बताया कि वह वर्ष 2018 में इस स्कूल में आए थे, उस समय यहां झाड़ियां ही झाड़ियां थी। उन्होंने गांव के सरपंच के साथ मिलकर इन्हें साफ कराया और चारदीवारी करवाकर गेट लगवाया। स्कूल में पेड़-पौधे लगाकर हरा भरा और सुंदर बनाया। वह हर वर्ष अपने जन्मदिन पर स्कूल प्रांगण में 100 पौधे लगाते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में किचन गार्डन में सब्जियां उगाई जा रही हैं जो बच्चों को मिड डे मील में परोसी जाती हैं। स्कूल में केचुआ खाद तैयार करके उससे सब्जियां उगाई जाती हैं।

स्कूल में प्राइमरी विंग में 35 बच्चे हैं जिनपर एकमात्र टीचर है जबकि यहां एक अन्य टीचर की जरूरत है। इसके अलावा मिडल में 38 बच्चे पढ़ते हैं। जिन्हें सोशल साइंस टीचर, पीटीआई और हैडमास्टर पढ़ाते हैं। स्कूल में सांइस, मैथ, संस्कृत और ड्राइंग टीचर का पद कई वर्षों से खाली पड़ा है। स्टाफ न होने के कारण बच्चे कम हो रहे हैं।

प्रदीप कुमार ने बताया कि वह ग्रामीणों को हर वर्ष इसी आस पर बच्चे को स्कूल में पढ़ाई के लिए बाध्य करते थे कि जल्द ही यहां टीचर आ जाएंगे, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बावजूद यहां खाली पदों पर टीचर तैनात नहीं हुए। इसके लिए वह कई बार विभाग से भी मांग कर चुके हैं।

स्कूल के अर्जित किये गये सम्मान

2017-18 में मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में जिले में प्रथम

2018-19 में शिक्षा विभाग के सक्षम योजना में हरियाणा में प्रथम

हिंदी में प्रदेश स्तर पर बच्चे ने किया था टॉप

2019-20 में कोविड के दौरान भारत सरकार के स्वच्छता प्रोग्राम में जिले में प्रथम

2020-21 में मुख्यमंत्री सौंदर्य योजना में खंड स्तर पर प्रथम

2024-25 में किचन गार्डन में सराहनीय अवार्ड

जिले में करीब 200 राजकीय स्कूलों में टीचरों की कमी है। इस संबंध में निदेशालय को लिखा है। यदि झाड़ूमाजरा स्कूल में भी शिक्षकों की कमी है तो इसके बारे में पता किया जाएगा।

-सुधीर कालरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, अंबाला

Advertisement
×