ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए कर रही काम : श्याम सिंह राणा

ललित शर्मा/हप्रकैथल, 24 फरवरी कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन व मत्स्य विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि देश के किसान विकसित भारत का आधार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह...
कैथल में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा व अन्य। -हप्र
Advertisement
ललित शर्मा/हप्रकैथल, 24 फरवरी

कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन व मत्स्य विभाग के मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि देश के किसान विकसित भारत का आधार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों को सशक्त एवं समृद्ध बनाने की दिशा में अथक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों के कल्याण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सराहनीय कदम है और इससे किसानों को काफी मदद मिलती है। श्याम सिंह राणा सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।इससे पहले, उन्होंने बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लाइव सुना। प्रधानमंत्री ने इस दौरान किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। श्याम सिंह राणा ने बताया कि इसके अन्तर्गत हरियाणा के 16.38 लाख पात्र किसानों को 360.27 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे डाली गई है। कैथल जिले के 98 हजार 278 पात्र किसानों को योजना का लाभ मिला है।

Advertisement

प्राकृतिक खेती अपनाने पर मिलेगी सब्सिड़ी

कृषि मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024-25 में भी राज्य सरकार ने 26.50 करोड़ रुपये लागत की 25000 एकड़ के लक्ष्य के साथ प्राकृतिक खेती योजना लागू की है। हरियाणा एकमात्र राज्य है जो प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों को दो एकड़ या उससे अधिक भूमि पर एक देसी गाय की खरीद पर 25 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान करता है। इस योजना के अन्तर्गत 2500 किसानों को चार ड्रम प्रति किसान की दर से 75 लाख रुपये, 498 देसी गाय की खरीद के लिए कुल 1.24 करोड़ रुपये अनुदान राशि सीधा किसानों के बैंक खाते में डाली गई है।

प्रदर्शनी का किया अवलोकन

कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से प्राकृतिक खेती के तहत उत्पादित सब्जियों पर अन्य फसलों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर कृषि मंत्री ने किसानों की सराहना की। डीसी प्रीति ने उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक लीला राम, भाजपा जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़, नगर परिषद अध्यक्षा सुरभि गर्ग मौजूद रहे।

आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू करने के आदेश

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से पूर्व विधायक लीला राम के निवास पर मंडी प्रधान व पूर्व प्रधान कृष्ण बंसल मंत्री ने मुलाकात की। उन्होंने मंत्री के सामने आढ़तियों के लाइसेंस रिन्यू नहीं होने की समस्या रखी। राणा ने मौके पर ही विभाग के उच्चाधिकारियों से बातचीत कर लाइसेंस रिन्यू करने के आदेश दिए दिए। पत्रकारों से बातचीत में राणा ने कहा कि आढ़तियों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत किसानों को उनकी खराब फसल का मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस मौके पर नयी अनाज मंडी प्रधान रामकुमार गर्ग, पूर्व प्रधान कृष्ण मित्तल, नरेश मित्तल, रामकुमार नैन, विकास कठवाड़, सत्तू कठवाड़, कुशलपाल सैन, टॉनी सैनी, लविश खुराना, अमित सैनी, राजेश सैनी, कृष्ण कुमार, अनिल शर्मा, भाग सिंह खनौदा मौजूदा रहे।

 

 

Advertisement