हर वर्ग के हित में काम कर रही सरकार : विधानसभा उपाध्यक्ष
बेटे की शादी के लिए कई गांवों में ग्रामीणों को दिया ‘चूल्हा न्योत’
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के हित में कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें प्रभावी रूप से लागू कर रही है। सरकार का लक्ष्य गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।
डॉ. मिड्ढा ने बृहस्पतिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के झांज कलां, झांज खुर्द, बड़ोदी, बरसोला, दरियावाला, ढांडाखेड़ी, जजवान, इंटल खुर्द, इंटल कलां, संगतपुरा, जुलानी, जलालपुर कलां, इक्कस सहित लगभग दर्जनभर गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके बेटे ऋषि की शादी में शामिल होने के लिए 23 नवंबर को ‘चूल्हा न्योत’ दिया।
ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए डॉ. मिड्ढा ने कई मांगों का मौके पर ही समाधान किया और बाकी मामलों पर संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बरसोला गांव में लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं। वहीं, झांझ कलां में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पीने की पाइपलाइन दुरुस्त की जाएगी और जलघर में नया बोर लगाया जाएगा।
गांव ढांडाखेड़ी में करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से नया जलघर बनाया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।
गांव जुलानी में बिजली के तार बदलवाने की मांग पर उन्होंने बिजली विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए, जबकि जलालपुर कलां में ग्रामीणों की लाइब्रेरी की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में इनका भरपूर उपयोग कर रहे हैं।
डॉ. मिड्ढा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, मजदूरों और ग्रामीणों के साथ-साथ युवा एवं महिला कल्याण पर विशेष ध्यान दे रही है।

