Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुओं का गौरवशाली इतिहास लोगाें तक पहुंचा रही सरकार : ज्योति सैनी

350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली यात्रा का धनौरी में स्वागत

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के गांव धनौरी में यात्रा का स्वागत करतीं भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, अशोक गुर्जर व अन्य। -हप्र
Advertisement

हरियाणा सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही ऐतिहासिक यात्रा का कैथल के गांव धनौरी में शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के धनौरी पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़, पूर्व विधायक लीला राम के सुपुत्र मोहित, गांव के सरपंच कपिल और अन्य गणमान्य ने स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अजय सिंह ने यात्रा का स्वागत किया।

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पालकी साहिब समक्ष पूरी श्रद्धा के साथ शीश नवाया। इस दौरान गुरु साहिब की शिक्षाओं पर आधारित कीर्तन और गुरबाणी का पाठ भी किया गया, जिसने माहौल को और अधिक भक्तिमय बना दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह का 350वां शहीदी दिवस हम सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उनका बलिदान केवल एक धर्म या समुदाय के लिए नहीं, बल्कि मानव मूल्यों, धर्म की स्वतंत्रता और न्याय की रक्षा के लिए था। हरियाणा सरकार इस ऐतिहासिक यात्रा के जरिये गुरुओं का गौरवशाली इतिहास लोगों तक पहुंचा रही है।

Advertisement

वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। यह यात्रा हमें याद दिलाती है कि हमें अपने सिद्धांतों पर अडिग रहना चाहिए। हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित यह विशेष यात्रा राज्य के विभिन्न जिलों से होते हुए आगे बढ़ रही है, जहां जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़ ने कहा कि जिले के धनौरी गांव में उत्साह और सम्मान के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुरेश संधू, मुनीष शर्मा, मोहित, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

आज चीका रवाना होगी यात्रा

यात्रा शुक्रवार को गांव धनौरी के बाद बरटा, सांघन, मालखेड़ी, पाड़ला, विश्वकर्मा चौक कैथल व पूंडरी के विभिन्न गांवों से होते हुए हाबड़ी पहुंची, इसके बाद यात्रा का रात्रि ठहराव कैथल गुरु नीम साहिब गुरुद्वारे में हुआ। यह यात्रा 22 नवंबर को नीम साहिब गुरूद्वारे से चलते हुए डोगरा गेट, सीवन गेट, माता गेट, पिहोवा चौक, विश्वकर्मा चौक, भगवान परशुराम चौक से होते हुए सीवन, पोलड़, कांगथली, डेरा कारसेवा होते हुए चीका से आगे के रूट पर जाएगी।

Advertisement
×