किसानों को आपस में लड़वा राजनीति कर रही सरकार: कुंवरवीर
युवा कांग्रेस नेता कुंवरवीर हिटलर ने किसानों की बदहाली व नहरों में पानी की कमी पर हरियाणा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को आपस में लड़वाकर राजनीति कर रही है। चौटाला नहर की टेल के किसानों ने पानी की कमी को लेकर 11 दिन तक धरना दिया, तब जाकर प्रशासन की नींद टूटी, लेकिन प्रशासन ने नहरों के मोघों से छेड़छाड़ कर किसानों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का शर्मनाक प्रयास किया। उन्होंने कहा कि किसानों की किसी भी मांग में मोघे के साथ छेड़छाड़ का मुद्दा नहीं था, बल्कि यह प्रशासन की अपनी नाकामी छिपाने की चाल थी। हिटलर ने कहा कि पहली बार नई बनी आसाखेड़ा माइनर के किसान भी पानी के लिए धरना दे रहे हैं, यह सरकार की बड़ी नाकामी है। अपने अधिकारियों को बचाने के लिए सरकार किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान नहर के नीचे बने सायफन की सफाई समय पर नहीं होती और नहरी विभाग के अधिकारी कभी पेट्रोलिंग नहीं करते। सरकार को चाहिए कि सभी किसानों को बराबर पानी का हक दे और टेल एंड तक सिंचाई सुनिश्चित करे।