सरकार हमारी, लेकिन नहीं सुनते अधिकारी
नगर परिषद की बैठक में पार्षदों ने रोया दुखड़ा, बोले करीब साढ़े पांच महीने बाद नगर परिषद की बुधवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद प्रधान राजिंद्र खींची ने की। बैठक में मनोनीत पार्षद जगदीश नायक को शपथ...
नगर परिषद की बैठक में पार्षदों ने रोया दुखड़ा, बोले
करीब साढ़े पांच महीने बाद नगर परिषद की बुधवार को बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद प्रधान राजिंद्र खींची ने की। बैठक में मनोनीत पार्षद जगदीश नायक को शपथ दिलाने के साथ ही पार्षदों ने अपने वार्ड के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से जवाब तलबी शुरू कर दी। इससे एक बार बैठक में हंगामा हो गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही नगर पार्षदों ने वार्डों में विकास कार्य करवाने को लेकर 9 दिन धरना दिया था। बाद में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा के हस्तक्षेप के बाद धरना समाप्त किया गया था।
बैठक में कुछ पार्षदों ने अधिकारियों के प्रति अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार हमारी, लेकिन अधिकारी सुनते नहीं।
बैठक में पार्षदों की यह भी शिकायत रही कि बार-बार विकास कार्यों की सूची दी गई, लेकिन अधिकारी बैठक में कोई तैयारी करके नहीं आते। शहर के विकास कार्यों के टेंडर न लगने का कारण नगर परिषद के पास स्थायी एक्सियन न होना भी है। जिस पर अब डबवाली नगर परिषद के एक्सियन को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
पेंडिंग कार्यों के टेंडर लगाने का अधिकारियों ने दिया आश्वासन
बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी 27 वार्डों की गलियों की मरम्मत के लिए दस लाख प्रति वार्ड का टेंडर 5 दिसंबर से पहले लगा दिया जाएगा। 5 दिसंबर तक मुख्य कार्यों स्ट्रीट लाइट, गलियों में बेंच आदि के वर्कआर्डर जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा बैठक में प्रस्ताव पास करके करीब 2.5 करोड़ की लागत से बने डिवाइडर की जांच करवाने, डिवाइडर की चोरी गई 65 ग्रिलों की पुलिस में मामला दर्ज करवाने तथा क्लाथ मार्केट के टूटे शौचालय का पुनर्निर्माण शामिल हैं।
बैठक में पार्षदों के अलावा परिषद के कार्यकारी अधिकारी, सचिव, पालिका अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

