सरकार बैंतन नाले के रखरखाव, सफाई को लेकर गंभीर नहीं : कर्णराज सिंह
षेत्र के किसान नेता व राजनीतिक रूप से प्रदेश प्रवक्ता कर्णराज सिंह तूर ने आज कहा कि सरकार प्रशासन बैंतन नाला के रखरखाव व नियमित सफाई को लेकर कतई गंभीर नहीं है। वर्षा ऋतु में बैंतन का पानी उफान खाकर दोनों ओर खड़ी फसलों खास तौर पर जीरी की फसल को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह नाला जंधेड़ी, जोगीमाजरा, शाहाबाद, छपरा, छपरी, किशनगढ़, धंतोड़ी आदि में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार नाले की सफाई करवाए। उन्होंने कहा कि असलियत तो यह है कि जो किसान इससे प्रभावित होते हैं, उनको 10-10 हजार रुपये सरकार को फिजूल खर्च में देने पड़ते हैं। तूर के अनुसार इस बार भी गांव धंतोड़ी में किसानों की सैकड़ों एकड़ धान बर्बाद हो गई। किसानों को मानसिक व आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्षेत्र के नंबरदार व पूर्व सरपंच तथा शीर्ष किसान महिंद्र शर्मा छपरी ने भी बैंतन नाले को पक्का करने व इसकी सफाई करवाने के लिए पग उठाने की मांग की है।