Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश की गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सरकार प्रयासरत : महीपाल ढांडा

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सभी प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा गौशालाओं की चारा अनुदान राशि के अलावा हर संभव मदद की जा रही है। जबकि 2014 में प्रदेश...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत की सिवाह गौशाला में चारा राशि का चेक सौंपते मंत्री महीपाल ढांडा। -हप्र
Advertisement

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सभी प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा गौशालाओं की चारा अनुदान राशि के अलावा हर संभव मदद की जा रही है। जबकि 2014 में प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से पूर्व पहले की सरकारों ने गौशालाओं की कोई मदद नहीं की। गौशालाओं को भी गायों की नस्ल सुधार करके, गौ मूत्र से आयुर्वेदिक प्रोड्क्टस बनाकर व गोबर से जैविक खाद आदि बनाकर अपनी आमदनी के साधन बढ़ाने चाहिये, ताकि गौशाला प्रबंधन समितियों को गौशालाओं को चलाने के लिये किसी से आर्थिक मदद मांगने की जरूरत न पड़े। हालांकि गौशालाओं की आय बढ़ाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पूरी मदद की जाएगी। मंत्री महीपाल ढांडा बतौर मुख्यातिथि रविवार को चौटाला रोड स्थित कर्मयोगी श्री कृष्ण गौशाला सिवाह में आयोजित चारा अनुदान राशि के चेक वितरण समारोह में पानीपत ग्रामीण हलके की गौशाला के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सिवाह गौशाला के प्रधान एवं गौशाला महासंघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र कादियान ने की। जबकि सिवाह गौशाला के संरक्षक आर्य रणदीप कादियान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मंत्री ढांडा ने पानीपत ग्र्रामीण हलके की गौशालाओं के प्रतिनिधियों को 27 लाख 42 हजार रुपये के चेक वितरित किये। जिसमें सिवाह गौशाला, बड़ौली गौशाला व राजाखेड़ी गौशाला शामिल हैं। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री ढांडा का सिवाह गौशाला के संरक्षक व सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान आर्य रणदीप कादियान, गौशाला के प्रधान रविंद्र कादियान समे सभी पदाधिकारियों, विभिन्न गौशालाओं के प्रधानों व गौभक्तों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में सिवाह गौशाला के उपप्रधान मनोज गोयत, सचिव राजबीर कादियान, कैशियर प्रवीन शर्मा, सह सचिव सोमदत शर्मा, गौभक्त संदीप कादियान, रामसिंह फौजी, आर्य काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. जगदीश गुप्ता, समाजसेवी रणधीर पावटी, बड़ौली गौशाला कार्यकारी प्रधान रविंद्र मिट्टान, अवतार शास्त्री बड़ौली, डाॅ. सुखबीर मलिक, राजकुमार राजू ठेकेदार, बिजेंद्र आर्य, आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओमदत आर्य, रघबीर फौजी, रतनलाल शर्मा व आयुष धौंचक मौजूद रहे।

Advertisement

गोशाला के प्रतिनिधि गुरुकुल से लें प्रशिक्षण

गौशाला के संरक्षक आर्य रणदीप कादियान ने कहा कि गौशालाओं के प्रतिनिधियों के लिये कुरुक्षेत्र के गुरुकुल गौशाला में गायों के गौमूत्र से अनेकों प्रोड्क्टस बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है और वहां रहना-खाना भी फ्री होता है। इसके अलावा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये भी गुरुकुल में प्रशिक्षण दिया जाता है। गौशाला का जो भी प्रतिनिधि प्रशिक्षण लेने का इच्छुक है तो वह संपर्क कर सकता है।

विधायक राणा ने निर्माण कार्यों के लिए सात गौशालाओं को दिए 81 लाख के चेक

करनाल में रविवार को कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद विधायक योगेंद्र राणा। -हप्र

करनाल (हप्र) : जन्माष्टमी पर्व पर हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की गौशालाओं के सुगम संचालन के लिए सहयोग राशि के चेक वितरित किए गए। इसी कड़ी में विधायक योगेंद्र राणा के विशेष प्रयासों से असंध विधानसभा क्षेत्र की गौशालाओं को 1 करोड़ से भी अधिक की राशि प्रदान की गई। विधायक ने विभिन्न गांवों की गौशाला में जाकर निर्माण कार्यों के लिए कुल 81 लाख 62 हजार 550 रुपये की राशि के चेक भेंट किये। सर्वप्रथम गांव जुंडला में पहुंचकर विधायक योगेंद्र राणा ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी और बाबा श्याम के मंदिर में नतमस्तक होते हुए सभी देशवासियों के लिए मंगल कामना की। विधायक द्वारा जिन गौशालाओं को यह राशि प्रदान की गई है, उनमें गांव जुंडला की गौशाला, पाढ़ा, असंध, अरडाना, बाहरी व बहलोलपुर गौशाला शामिल हैं। विधायक राणा ने कहा कि आने वाले दिनों में शेष गौशालाओं में भी ये सहयोग राशि के चेक वितरित किये जायेंगे। विधायक योगेंद्र राणा ने स्वयं गौशालाओं में जाकर यह चेक वितरित किए। सभी गौशाला संचालकों ने इस सहयोग राशि के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और विधायक योगेंद्र राणा का धन्यवाद किया। मौके पर गौशाला संचालक स्वामी गोपाल गोस्वामी, नपा चेयरपर्सन सुनीता रानी, प्रधान राजेंद्र मोंगा, बलबीर भोला, संजय रोड, सुभाष रोड, मंडल अध्यक्ष सुलेन्द्र सिंह, यादविन्द्र आहूजा व सतीश दादूपुर मौजूद रहे।

Advertisement
×