Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संकल्प पत्र के किये वादे पूरे कर रही सरकार : गंगवा

भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र के तहत सभी वादे पूरा करने का काम किया है। इसी कड़ी में संकल्प पत्र के तहत लाडो लक्ष्मी योजना को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ-साथ गरीब वर्ग को ध्यान में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला में शुक्रवार को लोगों की समस्याएं सुनते केबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा। -हप्र
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र के तहत सभी वादे पूरा करने का काम किया है। इसी कड़ी में संकल्प पत्र के तहत लाडो लक्ष्मी योजना को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ-साथ गरीब वर्ग को ध्यान में रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित मापदंडों की अनुपालना के तहत कलेक्टर रेट के तहत उन्हें रियायत दी जाएगी जिसके तहत उनकी रजिस्टरी नि:शुल्क होगी।

यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण भवन व सड़कें विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को अम्बाला शहर के पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही।

Advertisement

बैठक में एजेंडे के तहत 12 शिकायतें आयीं जिनमें से 10 का समाधान किया गया और 2 शिकायतों के समाधान से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इससे पहले कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने स्वच्छता अभियान के तहत उपस्थित सभी को शपथ भी दिलवाई।

बैठक में उपायुक्त अजय सिंह तोमर, नगर निगम कमिशनर विरेन्द्र लाठर, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, पूर्व विधायक डाॅ. पवन सैनी, जिला महामंत्री विवेक गुप्ता भी मौजूद रहे।

क्षतिग्रस्त 6179 सड़कों की हो रही मरम्मत

मंत्री गंगवा ने कहा कि इस वर्ष वर्क प्रोग्रेस के तहत प्रदेश में 6179 सड़कें क्षतिग्रस्त हैं उन्हें ठीक करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत 3500 किलोमीटर सड़कों को दुरुस्त करते हुए दिसंबर माह तक नई बनाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा जो शेष सड़कें रह गई हैं उन्हें भी मार्च 2026 तक नया बनाने का काम किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत टेंडर हो चुके हैं, कार्य किए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में 30718 सड़कों का रखरखाव संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है। 127 किलोमीटर सड़कों के लिए संबंधित एंजेसियां कार्य करती हैं।

Advertisement
×