Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सेवा समाप्ति का पत्र थोपकर सरकार कर रही नम्बरदारों से अन्याय : मेहर सिंह

नंबरदार एसोसिएशन विचार मंच की मासिक बैठक रविवार को प्रधान मेहर सिंह निर्मल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में काफी संख्या में नम्बरदार एकत्र हुए। मंच से जुड़े नंबरदारों ने अपनी मांगों के लिए नारेबाजी की। इस मौके पर उन्होंने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
इन्द्री में नम्बरदार एसोसिएशन विचार मंच की बैठक में मौजूद सदस्य। -निस
Advertisement

नंबरदार एसोसिएशन विचार मंच की मासिक बैठक रविवार को प्रधान मेहर सिंह निर्मल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में काफी संख्या में नम्बरदार एकत्र हुए। मंच से जुड़े नंबरदारों ने अपनी मांगों के लिए नारेबाजी की। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमन्त्री नायब सैनी से नंबरदारों से किए वादे को पूरा करने तथा उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बैठक में वक्ताओं ने सरकार से नम्बरदारों पर थोपे गए गैरव्यवहारिक पत्र को वापिस लेने की मांग की। इस मौके पर 4 नम्बरदारों के परिवारों में हुई दुखद घटनाओं पर शोक जताया गया। नम्बरदारों ने मासिक बैठक को सही कदम बताकर इस बैठक को जारी रखने का निर्णय लिया।

इस मौके पर बोलते हुए प्रधान मेहर सिंह निर्मल ने कहा कि हरियाणा में पिछली सरकार ने नम्बरदारों पर 60 साल के नम्बरदार का मेडिकल और 75 वर्ष के बाद नम्बरदारों की सेवाएं समाप्त करने का पत्र नम्बरदारों पर थोपकर नम्बरदारों के सम्मान को कम करने का काम किया। सरकार के इस पत्र का पूरे प्रदेश में नम्बरदारों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस उम्र में जब किसी भी वृद्ध को आर्थिक मदद के सहारे की ज्यादा जरूरत हो तो ऐसे में उनका मानदेय बंद करना पीड़ादायक है। इस मौके पर प्रदीप काम्बोज, रोशनदीन, कोषाध्यक्ष जगपाल, सचिव किरण काम्बोज, धर्मचन्द, सेवाराम, रामपाल काम्बोज, बीरबल जोहड़माजरा, रणधीर भौजी, जोगिन्द्र इस्लामनगर, सतबीर काम्बोज सहित अन्य नम्बरदारों ने मांगों को पूरा कराने के लिए रणनीति बनाकर सरकार पर दबाव बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर सुभाष चन्द, पूर्ण कैहरबा, रमेश काम्बोज, लालचन्द काम्बोज, करेशन हनौरी, गुरचरण सिंह, शैलेन्द्र धूमसी, सुरेश हलवाना, जयसिंह पटहेड़ा, राजकुमार चंद्राव, राजबीर सिंह, गुरदयाल सिंह, जयकुमार, सलीमूदीन सहित बड़ी संख्या में नम्बरदार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×