अंतर्राष्ट्रीय मानकों को जहन में रख कुरुक्षेत्र का विकास कर रही सरकार : सुमन सैनी
मार्केट कमेटी थानेसर के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को पदभार करवाया ग्रहण
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव जैसी बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होता है। विदेशों के नागरिक इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचते हैं। इन तमाम विषयों को जहन में रखकर कुरुक्षेत्र का विकास करवाया जा रहा है, ताकि यहां पर आने वालों को पता हो कि वो हरियाणा की सीएम सिटी में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के मामले में कुरुक्षेत्र को प्रदेश में नंबर वन बनाने का विजन रखा है। वह शुक्रवार को मार्केट कमेटी थानेसर के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और चयनित सदस्यों के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। इससे पहले उपाध्यक्ष सुमन सैनी, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने चेयरमैन सुरेश कुमार सैनी, वाइस चेयरमैन शशिकांत जैन व सदस्यों को पदभार ग्रहण करवाया।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के मार्गदर्शन में मार्केट कमेटी थानेसर में चुनकर टीम भेजी गई है। मुख्यमंत्री हर गांव, शहर, गली मोहल्ले के विकास के लिए ग्रांट दे रहे हैं। कार्यक्रम में गांव सुंदरपुर निवासी सुरेश कुमार ने चेयरमैन और कुरुक्षेत्र निवासी शशिकांत जैन ने वाइस चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया। इसी तरह गांव सुनहेड़ी खालसा के सुंदर सिंह, तिगरी खालसा के संदीप कुमार, मिर्जापुर के नरेश कुमार, बीड़ अमीन के जरनैल सिंह, अभिमन्युपुर निवासी धर्मपाल, बारवा निवासी विक्रमजीत शर्मा, पलवल निवासी भूपेंद्र पलवल, बाहरी निवासी धर्मपाल सैनी, बडथल निवासी चरण सिंह, किरमच निवासी यशपाल सिंह, अभिन्यु पुर निवासी मंगल चौहान ने सदस्य का पदभार ग्रहण किया है। इस मौके पर चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, सैनी धर्मशाला के प्रधान गुरनाम सैनी, भाजपा युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष साहिल सुधा, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी, राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान अनिल कुमार, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दयाल चंद, मार्केट कमेटी सचिव हरजीत सिंह, सतपाल गुप्ता, बाबूराम टाया, ऋषि पाल मथाना, मंडल अध्यक्ष विवेक, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जांगड़ा, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, सुभाष सैनी, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वंदना शर्मा व मलकीत ढांडा मौजूद रहे।

