ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर कदम उठा रही सरकार : योगेंद्र राणा

असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने शुक्रवार को गांव जयसिंहपुर में राजकीय उच्च विद्यालय के सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन किया। विधायक योगेन्द्र राणा का राजकीय उच्च विद्यालय जयसिंहपुर में पहुंचने पर मास्टर कृष्ण एवं समस्त विद्यालय स्टाफ व स्कूली बच्चों और...
करनाल में शुक्रवार को विकास कार्यों का उद्घाटन करते विधायक योगेंद्र राणा। -हप्र
Advertisement

असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने शुक्रवार को गांव जयसिंहपुर में राजकीय उच्च विद्यालय के सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन किया। विधायक योगेन्द्र राणा का राजकीय उच्च विद्यालय जयसिंहपुर में पहुंचने पर मास्टर कृष्ण एवं समस्त विद्यालय स्टाफ व स्कूली बच्चों और अन्य ग्राम वासियों ने स्वागत किया।

विधायक योगेन्द्र राणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे हमारे देश का भविष्य हैं, इसलिए उनको अच्छी शिक्षा प्राप्त करके सफल होकर राष्ट्र के विकास में योगदान देना है। हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतर कदम उठा रही है। राजकीय उच्च विद्यालय को बारहवीं तक का करने की मांग पर विधायक ने सभी को आश्वस्त किया कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से आग्रह कर नियमानुसार हर प्रयास करेंगे।

Advertisement

उन्होंने गांव जयसिंहपुर में लगभग 18 लाख से बनने वाले मंदिर के लंगर हाल का भी शिलान्यास किया। उन्हाेंने बताया कि जयसिंहपुर से सालवन रोड का टेंडर हो चुका है, जिसपर जल्द कार्य आरम्भ होगा। इसके अलावा गांव की फिरनी, कम्युनिटी सेंटर और पशु अस्पताल बनने का कार्य भी जल्द शुरू होगा। विधायक ने स्कूली बच्चों के साथ टेबल टेनिस भी खेला।

Advertisement