श्रमिकों के लिए सरकार ने कई योजनाएं तैयार कीं : माफी ढांडा
जिला स्तरीय श्रमिक सम्मान समारोह को किया नप चेयरपर्सन ने किया संबोधित
- सैनसन पेपर इंडस्ट्री को स्कीम-वन के तहत मिला सम्मान
नगर परिषद की चेयरपर्सन माफी ढांडा ने कहा कि श्रमिक मेहनत कर हर छोटे से बड़े काम को आसान बनाने के साथ-साथ उसे पूर्ण करने का काम करते हैं। इन्हीं कामों की बदौलत समाज मुख्यधारा में शामिल होता है। इन श्रमिकों के लिए सरकार ने कई योजनाएं तैयार की हुई हैं। समाज को मुख्यधारा में लाने वाले समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वे रविवार को पंचायत भवन में आयोजित जिला स्तरीय श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में बोल रही थीं। जिला के पिहोवा के गांव बाखली स्थित सैनसन पेपर इंडस्ट्री को स्कीम-वन के तहत सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग सुरक्षा एवं स्वास्थ्य श्रम विभाग के सहायक निदेशक हरदीप चौधरी, लेबर इंस्पेक्टर अशोक कुमार मौजूद रहे।
माफी ढांडा ने कहा कि श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह का उद्देश्य श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें सशक्त और जागरूक बनाना है। इसके लिए जिला श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है, जिसमें उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है और उनके अधिकारों और सुविधाओं के बारे में बताया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कन्यादान एवं शादी सहायता योजना के तहत श्रमिकों की बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाएं और विभाग श्रमिकों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए काम करते हैं। श्रम विभाग के सहायक निदेशक हरदीप चौधरी ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग में श्रमिकों के लिए रसोई, साइकिल, कन्यादान सहित अनेक योजनाएं लागू की हुई हैं। विभाग द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाकर उन्हें जागरूक किया जाता है। इस मौके पर समाजसेवी महीपाल ढांडा, लेबर इंस्पेक्टर अशोक कुमार मौजूद रहे।