सरकार ने गन्ना किसानों के साथ किया भद्दा मजाक : रेनू बाला
साढ़ौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने शुक्रवार को अपने जगाधरी स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य मात्र 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर किसानों का अपमान किया है। यह बढ़ोतरी न के बराबर है और किसानों की मेहनत का मजाक उड़ाने जैसा है।
रेनू बाला ने कहा कि प्रदेश के किसान लगातार महंगाई, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम और खाद-बीज की महंगी दरों से जूझ रहे हैं। ऐसे में मात्र 15 रुपये की बढ़ोतरी से उनका कोई लाभ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को सिर्फ झूठे वादे आश्वासन दिए हैं। किसानों को पोर्टल में उलझा कर रखा हुआ है।
विधायक रेनू बाला ने कहा कि भाजपा सरकार को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करनी चाहिए। इससे ही किसानों का भला हो सकता है। रेनू ने कहा कि सरकार की गलत नीतियां किसानों को कर्ज के बोझ तले दबा रही है। उन्होंने कहा कि गन्ने के रेट में कम से कम 100 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि होनी चाहिए। विधायक ने मांग की है कि किसानों के लागत खर्च को देखते हुए गन्ने का मूल्य तय किया जाना चाहिए।
