सरसों तेल के रेट बढ़ाकर सरकार ने गरीबों के साथ किया धोखा : सुनैना चौटाला
फतेहाबाद, 3 जुलाई (हप्र)प्रदेश की भाजपा सरकार ने सरकारी राशन डिपो पर सरसों के तेल के रेटों में अढ़ाई गुना बढ़ोतरी करके लाखों गरीब परिवारों के साथ धोखा किया है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश की भाजपा सरकार अपना असली जनविरोधी चेहरा जनता के सामने ला रही है। यह बात इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने हल्के के ग्रामीण दौरों के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने बढ़ाये गए रेट को वापस नहीं लिया तो इनेलो इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने फतेहाबाद में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान गांव शेखुपुर, खाबड़ा, ढाबी कलां, रामसरा, सिरढ़ान, किरढ़ान, बनावाली और ढाण्ड का दौरा किया और ग्रामीणों से इनेलो से जुड़कर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनता को झूठ बोलकर ठगने का काम किया है। पहले फ्री बिजली का वादा किया और उसके रेट बढ़ा दिए। महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने की वादा किया जोकि जुमला बनकर रह गया। गरीबों पर अनाप-शनाप शर्तें लगाकर बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड कार्ट जा रहे हैं।