सरकार ने फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कार्यक्रमों से नशे पर किया प्रहार : गंगवा
नमो यूथ मैराथन में मंत्री ने दौड़ लगा युवाओं का बढ़ाया हौसला
नमो यूथ मैराथन के तहत रविवार को बरवाला में हजारों युवाओं ने दौड़ लगाकर देशप्रेम और अनुशासन का संदेश दिया और नशे को जड़मूल से खत्म करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक व पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू की देखरेख में बरवाला में पहली बार आयोजित इस प्रकार की दौड़ कार्यक्रम में मंत्री रणबीर गंगवा ने बस अड्डा के समीप महाराजा अग्रसेन चौक से यूथ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं की हौसला अफजाई के लिए खुद भी उनके साथ दौड़ लगाई। मंत्री गंगवा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने फिट इंडिया मूवमेंट, राहगिरी, साइक्लोथॉन, मैराथन तथा धाकड़ जैसे अनूठे कार्यक्रम शुरू करके नशे पर कड़ा प्रहार किया है।
विधायक विनोद भ्याना ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो समाज को खोखला करने के साथ-साथ हमारे भविष्य को भी निगल जाता है। कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि यह मैराथन युवा समाज को देश प्रेम, अनुशासन और शक्ति का संदेश देने के लिए आयोजित की गई। इस दौड़ में युवाओं ने ऊर्जा और एकजुटता का परिचय दिया। मैराथन में प्रशंसनीय कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, प्रमोद सिवाच, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, जगदीप रेडडू बालक, रामनिवास खोवाल, डॉ देशराज वर्मा, प्रभारी दीपक शर्मा, जिलाध्यक्ष अशोक सैनी,पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, सुखविन्द्र जाखड़, डबवाली जिला प्रभारी संजीव गंगवा मौजूद रहे।