उपमंडल पिहोवा को सरकार ने दी कान्फ्रेंस हाल की सौगात
पिहोवा (निस) :
उपमंडल पिहोवा कार्यालय को प्रदेश सरकार की तरफ से नवनिर्मित कान्फ्रेंस हाल की सौगात दी गई है। इस कान्फ्रेंस हाल का फायदा चैत्र चौदस मेला, अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव जैसे बड़े कार्यक्रम के दौरान मिलेेगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की जनसभाओं के साथ अन्य वीवीआईपी लोगों के दौरे के दौरान भी इस कक्ष का फायदा उपमंडल प्रशासन को मिलेगा। उपायुक्त नेहा सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने सोमवार को नवनिर्मित बैठक कक्ष का विधिवत रूप से उद्घाटन करते हुए कहा कि जनता के हित के लिए प्रशासन द्वारा लगातार बैठकें आयोजित की जाती हैं, जिनमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाती है। इसके अतिरिक्त उपमंडल पिहोवा धर्मनगरी होने के कारण यहां पर वर्ष भर विभिन्न मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित वीआईपी की बैठकें एक साथ आयोजित की जाती हैं। एसडीएम कपिल शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए नवनिर्मित बैठक कक्ष के प्रोजेक्ट पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कक्ष उपमंडल पिहोवा के लिए फायदेमंद होगा। बैठक में नगरपालिका के चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, डीएसपी निर्मल सिंह, तहसीलदार विनती, नगरपालिका सचिव मोहन लाल, बीडीपीओ अंकित पुनिया सहित सभी पार्षद गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।